एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा कंपनी के तीन कार्मिकों के 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान लाभ और एक कार्मिक के 9 वर्षीय विकल्प के तहत उच्च वेतनमान के आदेश जारी किए गए।
जिन कार्मिकों के 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए गए वे हैं- सुरक्षा उप निरीक्षक मक्खूलाल कोल, वरिष्ठ सुरक्षा सैनिक निरंजन कुमार मिश्रा व सिविल परिचारक कल्लू प्रसाद। सुरक्षा निरीक्षक प्रवीन कपूर को 9 वर्षीय विकल्प के तहत उच्च वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया।