Wednesday, January 8, 2025
Homeएमपीपावर वॉरियर्स बना ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग चैंपियन, तरुण विजयकर प्रतियोगिता के...

पावर वॉरियर्स बना ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग चैंपियन, तरुण विजयकर प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित

एमपी ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल में पावर वॉरियर्स की टीम ने सिस्टम बुल्स को 6 रन से हराकर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।

सिस्टम बुल्स के तरुण विजयकर को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। विजेता टीम और खिलाडियों को एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने पुरस्कार वितरित किया।

पहले खेलते हुए पावर वॉरियर्स ने इकबाल खान के 43 और सुमंत मिश्रा के 13 रनों की बदौलत निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 97 रन बनाए। सिस्टम बुल्स के अमिनुर रहमान ने 3 तथा दीपक पटेल ने 2 विकेट लिए।

जवाब में सिस्टम बुल्स की टीम रन 91 बनाकर आउट हो गई। यदुराज राज ने 28 व ख्वाजा तबरेज़ ने 27 रन बनाए। विकल्प खरे ने तीन विकेट हासिल किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर