Monday, December 2, 2024
Homeएमपीबिजली कार्मिकों के खेल महोत्सव की तैयारी, खेले जायेंगे इंडोर एवं आउटडोर...

बिजली कार्मिकों के खेल महोत्सव की तैयारी, खेले जायेंगे इंडोर एवं आउटडोर गेम्स

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के निर्देशन में खेल महोत्सव की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में खेल समिति से जुड़े सदस्यों ने सोमवार शाम पोलो ग्राउंड स्थित ग्राउंड का दौरा किया।

इस दौरान महोत्सव को लेकर सुझाव भी दिए गए। मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, संयुक्त सचिव श्री संजय मालवीय आदि इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि खेल महोत्सव में क्रिकेट सहित अन्य खेल गतिविधियां उत्साह से संचालित की जाएगी। इसी के तहत इंडोर एवं आउटडोर ग्राउंड पर तैयारी हो रही हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर