मध्य प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के कार्मिकों के द्वारा लंबित मांगों की अनदेखी के चलते 6 अक्टूबर को प्रस्तावित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार हड़ताल पर कंपनी प्रबंधन ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है, इसके लिए सभी मुख्य अभियंताओं को पत्र लिखकर आंदोलन में शामिल कार्मिकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी पत्र में कहा है कि विद्युत कंपनियों के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों के निराकरण न होने के कारण मप्र विद्युत मंडल अभियंता संघ, यूनाईटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स एवं पॉवर इंजीनियर्स एवं इंप्लाईज एसोसिएशन के द्वारा 6 अक्टूबर 2023 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की सूचना दी गई है।
अवगत हो कि मप्र शासन द्वारा मप्र अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 के तहत विद्युत आपूर्ति को अति आवश्यक सेवा की सूची में रखा गया है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि आपके अधीनस्थ पदस्थ समस्त मैदानी अधिकारियों को अपने स्तर से निर्देश जारी करें कि वे लाईनों के रख-रखाव, फ्यूज कॉल अटेंड करने एवं सतत विद्युत आपूर्ति हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।
साथ ही अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार में सम्मिलित होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों की जानकारी संलग्न प्रपत्र में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।