Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीश्रमिकों को समग्र रूप से लाभान्वित करने के लिये तैयार करें उनका...

श्रमिकों को समग्र रूप से लाभान्वित करने के लिये तैयार करें उनका डाटाबेस: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

भोपाल (हि.स.)। श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने तकनीक का अधिकतम इस्तेमाल करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों को समग्र रूप से लाभान्वित करने के लिये उनका डाटाबेस तैयार करें। डाटाबेस के डेश-बोर्ड पर उपलब्ध रहने से योजनाओं का लाभ प्राप्त करने और शासन स्तर पर मॉनिटरिंग में मदद मिलेगी। बैठक में श्रम विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

श्रम मंत्री पटेल ने श्रम विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने श्रमिकों को योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के लिये सभी स्तर पर समन्वित प्रयास संवेदनशीलतापूर्वक करने के निर्देश दिये।

बैठक में श्रमिकों की संतानों को मिलने वाली छात्रवृत्ति, शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, उत्तम श्रमिक पुरस्कार योजना, श्रमिक सहायता पुरस्कार योजना, विवाह सहायता योजना, कल्याणी सहायता और अनुग्रह राशि की समीक्षा भी की गई।

मंत्री पटेल ने श्रम विभाग में कार्यरत अमले के साथ सीधी भर्ती और पदोन्नति से पद पूर्ति के लिये की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।

मंत्री पटेल ने निर्देशित किया कि श्रमिकों की अनक्लेम्ड राशि के संबंध में पूर्णत: पड़ताल की जाये कि संबंधित श्रमिकों के एकाउंट नम्बर थे या नहीं, यदि थे तो क्या वे बंद हो गये और बंद होने के कारणों की जाँच भी करें। भविष्य में श्रमिकों के हितलाभ हर हाल में उन तक पहुँचें। इसके लिये श्रमिकों का सशक्त डाटाबेस तैयार करें। मंत्री पटेल ने राज्य कर्मचारी बीमा सेवाएं के “श्रमिकों के स्वास्थ्य संबंधी” पोस्टर का विमोचन भी किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर