Friday, December 27, 2024
Homeएमपीगड़बड़ी वाले वेयरहाउसों को नहीं बनाया जायेगा खरीदी केन्‍द्र, जबलपुर कलेक्‍टर ने...

गड़बड़ी वाले वेयरहाउसों को नहीं बनाया जायेगा खरीदी केन्‍द्र, जबलपुर कलेक्‍टर ने की किसानों के साथ बैठक

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज किसानों की समस्‍याओं के निराकरण को लेकर कलेक्‍टर सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के किसान संघ के पदाधिकारी व कृषि अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए कृषकों के पंजीयन 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होंगे।

उन्‍होंने कहा कि पंचायत एवं तहसील स्तर पर स्थापित सुविधा केन्द्रो में भी कृषको के अधिक से अधिक निःशुल्क पंजीयन किए जाए। सिकमी एवं बटाईदार कृषको के पंजीयन एवं सत्यापन के दौरान यह ध्यान रखा जाए, कि पात्र कृषको के ही पंजीयन हो। यदि कोई समिति पंजीयन के लिए किसी कृषक का गलत दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करें, तो उसकी जांचकर विधिवत् कार्रवाई की जावे। कृषको के पंजीयन एवं धान उपार्जन के कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। इसके साथ ही वेयर हाउस का चयन प्रक्रिया पर चर्चा की गई।

उन्‍होंने कहा कि जिन वेयरहाउसों पर पिछले साल कार्यवाहियां की गई थी, उन्‍हें केन्‍द्र नहीं बनाया जायेगा। बैठक में खाद की उपलब्‍धता, मूंग के भुगतान, खराब ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने, ग्राम जमुनिया में स्‍वच्‍छता, गांव में एप्रोचरोड, इंटरनल रोड और ड्रेनेज सिस्‍टम पर भी चर्चा की गई। किसानों ने पटवारियों की कमी व उनके कार्यप्रणाली के संबंध में भी अपनी बात रखी।

कलेक्‍टर ने कहा कि कुछ समय बाद हर हल्‍के में पटवारियों की नियुक्ति की जायेगी। नए तकनीक का उपयोग कर अब किसान खुद अपनी खेत की गिरदावली कर सकता है। किसानों ने अवैध खाद की जांच की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही होते रहे और किसानों को सही और वैधानिक तरीके से खाद की उपलब्‍धता होती रहे।

बैठक में किसानों ने मुख्‍य रूप से बेलखेड़ी, गुबरा और मदना माइनर नहरों के मरम्‍मत व सुधार पर चर्चा की। कलेक्‍टर ने कहा कि इस संबंध में पृथक से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर ठोस व प्रगतिमूलक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में किसानों ने मंडी से संबंधित समस्‍याओं को लेकर भी चर्चा की। जिस पर मंडी सचिव ने सुव्‍यवस्थित मंडी के संबंध में अपने विचार व्‍यक्‍त किये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर