Tuesday, November 26, 2024
HomeएमपीJabalpur News: डिजिटल पेमेंट लेने से मना करने पर भावी प्रत्याशी ने...

Jabalpur News: डिजिटल पेमेंट लेने से मना करने पर भावी प्रत्याशी ने थमाई 25 हजार की चिल्लर

जबलपुर (हि.स.)। लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन फार्म लेने के लिए पहुंचे युवक ने जब डिजिटल पेमेंट करना चाहा तो निर्वाचन के कार्य में लगे कर्मचारियों ने ऑनलाइन पेमेंट लेने से मना कर दिया। इसके बाद भावी प्रत्याशी ने अपने साथ लाये हुए बैग में भरे हुए 25 हजार के सिक्के निर्वाचन कर्मचारियों को दे दिए। इतने सारे सिक्के देखकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। परंतु कोई विकल्प न देख कर्मचारियों को वह सिक्के गिनने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस पूरे चिल्लर की गिनती करने में आधे घंटे से भी अधिक समय लगा।

यादव कॉलोनी निवासी विनय चक्रवर्ती बुधवार को सबसे पहले प्रत्याशी का फॉर्म लेने पहुंचे। भावी प्रत्याशी अपने साथ 10 हजार रु नगद लेकर पहुंचे थे इसके अलावा बचे हुए भुगतान के लिए उन्होंने डिजिटल पेमेंट करने की बात कही। जिस पर कर्मचारियों का कहना था कि यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, नामांकन फार्म नगद ही दिया जाएगा। इसके बाद भावी प्रत्याशी का फॉर्म लेने पहुंचे विनय सीधे ने अपनी गाड़ी से 25 हजार के सिक्के ले जाकर कर्मचारी की टेबल पर रख दिए।

विनय चक्रवर्ती पेशे से बिल्डर हैं। उनका कहना है कि सालों से देश में भाजपा कांग्रेस की सरकार राज कर रही है जिसको लेकर विकास अभी भी अछूता है। गरीबों को मदद मिले इसके लिए वह लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। उनका कहना है कि साथियों ने मिलकर मुझे यह पैसा एकत्रित कर दिया है। बैग में इतनी सारी चिल्लर देखकर कर्मचारियों ने उसको गिरना शुरू किया अंत में विनय चक्रवर्ती से कहा गया कि इसमें 350 रुपए कम है। लेकिन विनय और उनके साथियों ने पूरे रुपए गिने। राशि पूरी होने के बाद विनय चक्रवर्ती ने प्रत्याशी के लिए नामांकन फार्म ले लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर