Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीऊर्जा सचिव संजय दुबे का बड़ा बयान: एमपी में मैनपावर की कमी...

ऊर्जा सचिव संजय दुबे का बड़ा बयान: एमपी में मैनपावर की कमी को तकनीक से पूरा कर बचाएंगे पैसा

मध्यप्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के ‘आत्मनिरीक्षण’ पर केन्द्र‍ित तीन दिवसीय ‘मंथन-2022’ का आयोजन जबलपुर के तरंग प्रेक्षागृह में 5 से 7 मई किया गया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज 5 मई को तरंग प्रेक्षागृह में मंथन-2022 का उद्घाटन किया है।

‘मंथन-2022’ में शामिल होने आए प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने कहा कि  बिजली संकट से निपटने के लिए शीघ्र ही सतपुड़ा और अमरकंटक ताप विद्युत गृहों में 660 मेगावाट की इकाइयां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों में मैनपावर की भर्ती करने की बजाए तकनीक के सहारे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं दी जाएंगी। इससे पैसा भी बचेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर