नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (NFIR) के आहवान पर संघ के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर के निर्देश पर समूचे भारतीय रेल में अखिल भारतीय विरोध दिवस मंगलवार 20 अक्टूबर को आयोजित हुआ। पमरे के भोपाल, कोटा, जबलपुर मंडलों, भोपाल-कोटा कारखानों समेत सभी प्रमुख स्टेशनो पर सरकार की बोनस न देने की मंशा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुए।
संघ के कार्यकारी महामंत्री व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया वे.से.रे.म. संघ के महामंत्री अशोक शर्मा के मार्ग दर्शन में मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला व मंडल सचिव डीपी अग्रवाल के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर में बोनस समेत रेल कर्मियो की अन्य ज्वलंत समस्याओ को लेकर एक दिवसीय व्यापक धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ।
आन्दोलन के दौरान एसएन शुक्ला ने केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बोनस रेल कर्मियो का अधिकार है , जिसे लम्बे संघर्ष के बाद एनएफआईआर ने दिलाया था। जिसे दिलाने के लिए संघ किसी भी स्तर तक जाने तैयार है ।
मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की आड़ में बोनस हड़पने की केन्द्र सरकार की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि बोनस के अलावा पमरे प्रशासन द्वारा रेल कर्मियो के नाईट ड्यूटी एलाउन्स पर रोक हटाने रेल आवासो की मरम्मत व पुताई पर रोक हटाने, HRMS की गलतियों को दुरस्त करने, E-Pass के लिए दबाव न बनाने, रनिंग स्टॉफ की समस्याओ को दूर करने, सतना से इटारसी गुड्स ट्रेन का एक ही कू द्वारा संचालन बन्द करने, कार्य के दौरान दुर्घटनाओ की रोकथाम, कोविड-19 के सक्रमण को रोकने कार्य के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, रेलवे व जिला चिकित्सकों द्वारा कोविड 19 के बीमार मरीजों को कोरान्टीन की अवधि के लिए अवकाश के स्पष्ट निर्देश आदि मुद्दों को भी पुरजोर तरीके से उठाया।
कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में लॉक डाउन से लेकर निरन्तर अपनी जान जोखिम में डालकर निर्बाध रूप से ट्रेनों का संचालन कर राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रेल कर्मियों के खून-पसीने की कमाई पर मिलने वाले बोनस को लेने के लिए रेल कर्मी रेल का चका तक जाम कर सकते हैं तथा कोरोना काल में शहीद हुए 350 रेल कर्मियो की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा।
रेल मंत्रालय रेलवे को घाटे में दिखाकर DA रोकने के बाद बोनस पर कैंची नहीं चला सकता जबकि हकीकत में मालगाडियो के संचालन से रेलवे की आय में लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
संघ के संयुक्त महामंत्री एसके वर्मा ने कहा कि बुधवार तक बोनस की घोषणा नहीं होने पर एनएफआईआर के महामंत्री एम. राघवैय्या के अल्टीमेटम मिलने पर संघ द्वारा रेल मंत्रालय केन्द्र सरकार के विरूद्ध आर-पार की लड़ाई का विगुल फूंक दिया जाएगा ।
आंदोलन की इसी कड़ी में वे.से.रे.म. संघ द्वारा कल बुधवार 21 अक्टूबर को पमरे महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष बोनस की घोषणा नही होने की दशा में लंच के समय उग्र प्रदर्शन कर आक्रोश जताया जाएगा। मुख्य शाखा सचिव आरए सिंह ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष के बोनस को कोराना का हवाला देकर बोनस रोकना बर्दाशत नही किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान संघ के महिला महामंत्री सविता त्रिपाठी , एसके सिन्हा, दीना यादव , दीपक केसरी, रोशन यादव, संदीप श्रोती, हर्ष वर्मा, संतोष त्रिवेणी, संजय चौधरी, अनिल चौबे, केसी रजक, सलीम वेग, बॉबी धौलपुरे, केके साहू , तरूण बत्रा, मंतोष कुमार, विजय दुबे, रूपेश गुप्ता, अफजल हाश्मी, पटू पांडे, एसके सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, ओपी चौकसे, श्याम अर्क, रफैल जैकब, अभिषेक सराठे, देवी यादव समेत सैकड़ो रेल कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अवधेश तिवारी तथा आभार प्रदर्शन एसआर बाउरी ने व्यक्त किया।