राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए प्रदेशभर में चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान 3.0 के अंतर्गत जबलपुर जिले में अभी तक 8 लाख 52 हजार 521 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के अनुसार 15 नवम्बर से 26 जनवरी तक चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत जिले में नामांतरण, बंटवारा और अभिलेख दुरूस्ती, के शत-प्रतिशत एवं सीमांकन के 99.91 फीसदी प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।
निराकृत किये गये राजस्व प्रकरणों में नामांतरण के 4 हजार 700, बंटवारा के 199, अभिलेख दुरूस्ती के 244, सीमांकन के 1 हजार 077, परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन के 4, नक्शा बटांकन के 1 लाख 63 हजार 118, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग के 5 लाख 49 हजार 879, पीएम किसान ई-केवायसी के 3 हजार 631 एवं फार्मर रजिस्ट्री के 1 लाख 29 हजार 669 के प्रकरण शामिल हैं।