मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में खासी गिरावट दर्ज की गई है। सहज में पिछले चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना संक्रमण के 39 नये मरीज सामने आये हैं। जिसके जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 12,370 हो गई है।
कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार को 107 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद शहर के कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11,401 हो गई है।
जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.16 प्रतिशत हो गया है। अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 91.16 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं पिछले चौबीस घण्टे के दौरान शहर में कोरोना के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है। अब तक जबलपुर में कोरोना संक्रमण से196 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 773 हो गये हैं।
इस बीच जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये लोगों से त्यौहारों के दौरान और ज्यादा सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान बरती गई छोटी सी लापरवाही से भी कोरोना के संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ सकती है।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अनुशासित रहकर मास्क लगाये और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करे, अनावश्यक घर से बाहर न निकले और कहीं भी भीड़ का हिस्सा न बने। उन्होंने घर के बुजुर्गों और बच्चों और बुजुर्गों की कोरोना से सुरक्षा के लिये ज्यादा ध्यान देने का अनुरोध भी नागरिकों से किया।