Wednesday, December 25, 2024
Homeएमपीरबी सीजन में बिजली की रिकॉर्ड आपूर्ति, नवंबर-दिसंबर के 53 दिनों में...

रबी सीजन में बिजली की रिकॉर्ड आपूर्ति, नवंबर-दिसंबर के 53 दिनों में 600 करोड़ यूनिट सप्लाई

पश्चिम मप्र यानि मालवा और निमाड़ क्षेत्र में रबी सीजन की जोरदार सिंचाई होने पर पूरे नवंबर माह एवं दिसंबर के 23 दिनों में बिजली की मांग उच्च स्तर पर दर्ज हुई है। इस अवधि के दौरान जहां अधिकांश समय पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी की अधिकतम बिजली मांग 6500 मेगावाट के पार रही, वहीं कुछ दिन 7200 मेगावाट से ज्यादा की अधिकतम मांग रही। दैनिक आपूर्ति 11 से 12 करोड़ यूनिट प्रतिदिन रही। 53 दिन की इस अवधि में करीब 600 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में करीब सवा चौदह लाख कृषि पंप चलायमान स्थिति में है। अन्य क्षेत्रों में भी पर्याप्त मांग बनी है। इससे बिजली की कुल मांग में उच्च स्थिति निर्मित हुई हैं। उन्होंने बताया कि सिंचाई के लिए सभी 15 जिलों में दैनिक दस घंटे आपूर्ति व्यवस्था प्रभावी है, जबकि शेष उपभोक्ताओं घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक आदि श्रेणी के लिए चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है।

प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि नवंबर व दिसंबर के अधिकांश दिनों में मांग अपेक्षाकृत ज्यादा दर्ज हुई। प्रतिदिन 11 से 12 करोड़ यूनिट आपूर्ति हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति इंदौर और धार जिले में डेढ़ करोड़ से पौने दो करोड़ यूनिट, इसके बाद उज्जैन जिले में 1.40 करोड़ यूनिट, देवास जिले में 1.10 करोड़ यूनिट, रतलाम जिले में 88 लाख यूनिट, खरगोन जिले में 99 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति हुई। शेष जिलों में 35 लाख यूनिट से 70 लाख यूनिट की एक दिन में बिजली आपूर्ति हुई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर