मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ विभागीय शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में आयोजित हो रही भर्ती प्रक्रिया को डीन ने आगामी कार्यसमिति की बैठक होने तक स्थगित कर दिया है। कर्मचारी संघ आरोप लगाया था कि गलत तरीके से हो रही पदोन्नति भर्ती प्रक्रिया के चलते स्थानीय कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का लाभ मिलना असंभव अतीत हो रहा था।
संघ ने बताया कि पूर्व की भर्तियों में इस तरह के नियम लागू नहीं किए गए थे, किंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति नाम पर हो रही भर्ती में प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज से आवेदन मंगाना स्थानीय कर्मचारियों के साथ कुठाराघात प्रतीत हो रहा था। संघ ने चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया था, जिसके बाद डीन मेडिकल कॉलेज ने लिखित आश्वासन दिया है, जिसके फलस्वरूप संघ द्वारा आगामी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है तथा कार्यसमिति की बैठक उपरांत निर्णय की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आगामी निर्णय लिया जाएगा।
संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कर्मचारियों को हितों के साथ अगर प्रशासन द्वारा छलावा किया गया तो पुनः आंदोलन प्रारंभ कर दिया जायेगा। संघ के कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे, विभागीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र राय, जिला महामंत्री सुरेश वाल्मीक, समर सिंह ठाकुर, देवेन्द्र अहिरवार, विकास डेहरिया, सुनील पाठक, संजय परिहार, सहित भारी संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।