जबलपुर क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव जबलपुर- 2024 नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित होगा।
जिसको लेकर आज कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीती यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, एमपीआईडीसी के अधिकारियों के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव के संबंध में मीडिया को अवगत कराया गया।
इस दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा घंटाघर के पास 2.5 एकड़ भूमि पर उक्त भवन का निर्माण किया गया है।
इस कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर की लागत 83.19 करोड़ है। जिसमें 900 व्यक्यिों के बैठने के लिए एक भव्य ऑडिटोरियम, 200-300 व्यक्यिों की बैठक व्यवस्था वाले दो सम्मलेन हॉल, 500 क्षमता के ओपन एक्सिबीशन एरिया, ऑफिस एरिया, कैफे एवं पार्किंग इत्यादि का निर्माण किया गया है।
ग्रीन बिल्डिंग के लिये पंजीकृत कर यह बिल्डिंग 5 स्टार ग्रीन रेटिंग की होगी जिससे उर्जा की बचत होगी। इस परियोजना के साथ ही 42 कमरों का होटल ब्लॉक भी सम्मिलित है, जिसमें रेस्टोरेंट, बैंक्विट हॉल, जिम, स्पा जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कल्चरल सेंटर में होने वाले बड़े आयोजनों में ठहरने की व्यवस्था इस होटल ब्लॉक में होगी।
कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर एवं होटल ब्लाक आपस में एक ब्रिज के माध्यम से जुड़े हुए हैं। जहां आगामी 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव आयोजित कर निवेशकों को आकर्षित किया जायेगा और जबलपुर रीजन में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिये ठोस कार्य योजना तैयार की जायेगी।