Tuesday, January 7, 2025
Homeएमपीनर्मदापुरम में 7 दिसंबर को होगी इन्वेस्टर्स समिट, मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने...

नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को होगी इन्वेस्टर्स समिट, मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा- युवाओं को रोजगार देने पर है फोकस

भोपाल (हि.स.) । मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को रीजनल इन्वेस्टर्स समिट होगी। रीजनल इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आईटी, एमएसएमई, टूरिज्म से जुड़े उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। बड़े, छोटे उद्योग लगाए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश युवाओं को रोजगार के लिये बाहर जाना न पड़े। अगले साल प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन होगा। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए विदेश यात्रा पर जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को झारखंड चुनाव प्रचार के लिए जाने से पहले कहा कि प्रदेश के संतुलित औद्योगिक विकास के लिए संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव का क्रम जारी है। आने वाले 7 दिसम्बर को नर्मदापुरम में संभाग स्तरीय इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव होने वाली है। जिसमें निवेशकों को नर्मदापुरम क्षेत्र की संभावनाओं से जोड़ते हुए, प्रदेश की आर्थिक बेहतरी के लिए गतिविधियां प्रस्तावित हैं। समिट में सभी सेक्टर के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि आईटी, हेल्थ, एजुकेशन, टूरिज्म, भारी उद्योग, एमएसएमई, लघु कुटीर उद्योग सहित सभी प्रकार के उद्योग-धंधों के माध्यम से राज्य के लोगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। उद्योग और रोजगार संवर्धन के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। इस बात की प्रसन्नता है कि प्रदेश के इन प्रयासों के देशभर से सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि फरवरी में होने वाली इन्वेस्टर समिट ग्लोबल होगी। जिसकी तैयारी जारी है। इसी क्रम में नवम्बर में ही मैं विदेश भी जाने वाला हूं। प्रदेश में बेहतर आर्थिक वातावरण बने, लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें, युवाओं को अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुरूप यहीं काम मिले, उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

इसके अलावा मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने वन नेशन, वन इलेक्शन की बात को भी दोहराया। उन्‍होंने कहा कि अभी चुनाव चल रहे है बार बार चुनाव होने से ध्यान बंटता है। डॉ. यादव ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र, झारखंड समेत मध्‍य प्रदेश दोनों उपचुनाव जीतेगी। आज मैं खुद झारखंड में तीन सभा लूंगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर