Saturday, December 7, 2024
Homeएमपीपश्चिम क्षेत्र कंपनी के पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण परीक्षण सहायक एवं लाइन कर्मियों...

पश्चिम क्षेत्र कंपनी के पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण परीक्षण सहायक एवं लाइन कर्मियों को भी दिया जावे कनिष्ठ यंत्री का प्रभार

वर्तमान में बिजली वितरण कंपनियों में जमीनी स्तर के अधिकारी कर्मचारियों की बेहद कमी है इसके कारण विभागीय कार्यों का संचालन भी खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है, इसी कड़ी में विगत कई वर्षों से नियमित भर्ती नहीं होने के कारण पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में भी कनिष्ठ यंत्रियों की बेहद कमी हो चुकी है।

हाल ही में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर ने एक आदेश के तहत पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण नियमित परीक्षण सहायक एवं संविदा लाइन कर्मचारियों को, कनिष्ठ यंत्रियों के रिक्त पदों पर अधिकार प्रत्यायोजन पुस्तिका में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर प्रशासनिक आधार पर जमीनी स्तर पर करंट चार्ज देकर इस समस्या का हल निकाल लिया है।

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्विवेदी सहित मिलन चौकसे, रामकिशोर नगपुरे, धर्मेंद्र मालवीय एवं तमाम तकनीकी कर्मचारियों ने पश्चिम क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि अन्य विद्युत कंपनियों की भांति, पश्चिम क्षेत्र कंपनी में कार्यरत पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण नियमित एवं संविदा कर्मचारियों को भी कनिष्ठ यंत्रियों के रिक्त पदों पर करंट चार्ज देकर जमीनी स्तर पर कनिष्ठ यंत्री जैसे जिम्मेदार पद की पूर्ति की जावे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर