मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 53 नये मरीज सामने आये हैं। जिन्हें मिलाकर अब तक शहर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12,589 हो गई है।
हालांकि कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार को 61 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11,640 हो गई है।
वहीं जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.46 प्रतिशत हो गया है। अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 92.46 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राहत की बात है कि जबलपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 198 ही है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 751 हो गये हैं।