Sunday, December 29, 2024
Homeएमपीअपने-अपने कार्यालय में बाबुओं की अलमारियों को खोलें राजस्व अधिकारी: कलेक्टर

अपने-अपने कार्यालय में बाबुओं की अलमारियों को खोलें राजस्व अधिकारी: कलेक्टर

मुरैना (हि.स.)। मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि चुनाव एक अतिरिक्त दायित्व था, वह भी करना जरूरी है, किन्तु राजस्व अधिकारी अपने मूल कार्य पर भी विशेष ध्यान दें। ताकि जिले की स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों में बेहतर दिख सके। यह निर्देश उन्होंने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। बैठक में अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा है कि आचार संहिता समाप्त होते ही राजस्व कार्य पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जिससे अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में लंबित प्रकरणें को एक बार देखें जो निराकरण योग्य हैं उन्हें निराकृत करें। ताकि मुरैना जिले को समीक्षा के दौरान अच्छा स्थान मिल सके।

उन्होंने कहा कि अपने-अपने कार्यालय में बाबुओं की अलमारियों को खोले, हर शिकायत को पढ़े, देखें, उनका निराकरण स्वयं करायें। ताकि लोगों में अच्छा संदेश जाये। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद 6 जून को आचार संहिता समाप्त हो जायेगी। फिर विभागों के रिव्यू प्रारंभ हो जायेंगे, जिससे कि समय रहते उन कार्यों को अधिकारी प्राथमिकता दें।

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि एसडीएम डायवर्सन बी-1 बनवाना शुरू करें और अपने-अपने स्तर पर अधीनस्थ बाबूओं, अन्य स्टाफ, पटवारियों, कोटवारों आदि की बैठक लें। प्रकरणों को समय से निराकृत करें। कोषालय स्तर पर अगर कोई प्रकरण लंबित है, तो आवेदन सहित मुझे भेजें। ताकि टीएल बैठक में उसका निराकरण किया जा सके।

कलेक्टर ने कहा कि कई कोटवारों को वर्दी के अलावा अन्य भत्ते प्राप्त नहीं हुये होंगे, इस ओर भी राजस्व अधिकारी ध्यान दें। वे भी अपने अधीनस्थ कर्मचारी है। जिलाधीश ने कहा कि मौसम को ध्यान में रखते हुये अधिकारी, कर्मचारी अलर्ट रहें, पटवारी मुख्यालय पर रहे। विशेषकर रात्रि में भी सूचना मिलने पर मौके पर उपस्थित मिलें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर