Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीरोड टू जीआईएस-2025: सीएम डॉ. यादव ने की उद्योगपतियों से राउण्ड टेबल...

रोड टू जीआईएस-2025: सीएम डॉ. यादव ने की उद्योगपतियों से राउण्ड टेबल मीटिंग एवं वन-टू-वन चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के व्यापार और व्यवसाय के प्रति दृष्टिकोण की देश के ख्यातनाम उद्योगपतियों ने खुलकर सराहना की। देश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों ने एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 की पृष्ठभूमि में शनिवार को मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की स्पष्टवादिता और दृढ़ता की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर उद्योगपतियों के साथ संपर्क और संवाद, निवेशकों के साथ चर्चा के विभिन्न सत्रों का आयोजन मुम्बई के ताज महल होटल में किया गया था।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन सुश्री निसाबा गोदरेज ने निवेश को प्रदेश में संचालित उद्योगों को प्रोत्साहन देने के प्रयासों की वन-टू-वन चर्चा के दौरान सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर प्रदेश में उपभोक्ता उत्पादों का एकीकृत प्लांट स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्लांट में 400 से 500 करोड़ रुपए का निवेश होगा। प्रयास होगा कि आगामी वर्ष में उत्पाद प्रारंभ हो जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की जैव-विविधता संरक्षण की चिंता की सराहना करते हुए हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत गुलाबचंद ने कनेक्टिविटी की सुविधा को जैव-विविधता से छेड़-छाड़ किए बिना आधुनिकतम तकनीक के साथ निर्माण कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा की।

मुम्बई में हुए वन-टू-वन सेशन में लार्सन एण्‍ड टूर्बो के सीएमडी एस.एन सुब्रमण्यम ने इंडोर आईटी कॉम्प्लेक्स एवं डाटा सेंटर में निवेश और पारले एग्रो की सीईओ सुश्री शोना चौहान ने प्रदेश में बेवरेज और डेयरी प्रॉडक्ट्स के उत्पादन में निवेश के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। सीआईआई के उपाध्यक्ष मुकंदन ने प्रदेश की सीखों-कमाओ योजना की सराहना करते हुए संस्था के सदस्यों के द्वारा निवेश के प्रस्तावों की जानकारी दी। वन-टू-वन चर्चा के दौरान रिलायन्स अनिल धीरु भाई अम्बानी ग्रुप चेयरमैन अनिल अम्बानी, जीएसडब्ल्यू सीमेंट एंड पेन्ट के मैनेजिंग डारेक्टर पार्थ जिंदल, हेटिज ग्रुप के एमडी और सीईओ आंद्रे इकोल्ड्ट, लोधा ग्रुप के एमडी अभिनंदन लोधा, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एसजे तापड़िया सहित अनेक उद्योगपतियों और निवेश्कों ने चर्चा की।

इंटरेएक्टिव सेशन के दौरान चेयरमैन वेलस्पन ग्रुप वीके गोयनका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत की सफलता में सभी राज्यों का सहयोग जरूरी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विगत 8 माह के दौरान जो कार्य किए हैं उससे प्रदेश के बुनियादी ढांचे के विकास की गति तेज हुई है। केन-बेतवा, पार्वती-काली सिंध नदी परियोजनाएं और गांधी सागर चंबल परियोजना जैसी 60 हजार करोड़ की परियोजनाएं ला रहे हैं। कार्य के प्रति उनका समर्पण दिल से है। उद्योगों के लिए 40 प्रतिशत बजट भी बढ़ाया गया है। इससे उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी और औद्योगिक विकास की गति तेज होगी। मध्यप्रदेश देश का निवेश गंतव्य बनेगा और प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने के प्रयासों में अग्रणी रूप से योगदान देगा।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के एमडी एच.के. अग्रवाल ने कहा कि ग्रासिम समूह देश की आजादी के बाद से ही प्रदेश से जुड़ा हुआ है। समूह के जो औद्योगिक केंद्र प्रदेश में है वे सभी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी है। उन्होंने कहा कि जो उद्यमी सफल होना चाहते हैं, उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश करना चाहिए।

इंटरेक्टिव सेशन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संस्थागत निवेश के साथ राउंड टेबल मीटिंग की। प्रदेश की निवेश मित्र नीतियों और कार्य संस्कृति संबंधी चर्चा की। साथ ही निवेश संभावनाओं को प्रकाशित करते हुए निवेश के लिए प्रेरित किया। फियो (FIEO) के साथ राउंड टेबल मीटिंग में प्रदेश में निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए फियो के द्वारा विदेशों में आयोजित किए जाने वाले रोड शो में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से शामिल होने का अनुरोध किया। स्टार्टअप के साथ राउंड टेबल बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास में भागीदारी के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आई.टी. उद्योगों की स्थापना और प्रदेश में उपलब्ध प्रचुर खनिज और कृषि के कच्चे माल से उत्पाद तैयार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के व्यापार-व्यवसाय को बढ़ाने की सरकार की नीति और नीयत साफ है। विकास व्यापार के मार्ग की हर बाधा को हटाया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर