Monday, January 13, 2025
Homeएमपीअंतरक्षेत्रीय विद्युत एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जबलपुर के रोहित दुबे ने जीते दो...

अंतरक्षेत्रीय विद्युत एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जबलपुर के रोहित दुबे ने जीते दो स्वर्ण पदक

46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत एथलेटिक्स प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के रोहित दुबे नें फील्ड स्पर्धा के अंतर्गत शॉटपुट व जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी टीम को तृतीय स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पिछले दिनों पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सागर क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की टीम प्रथम, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई द्वितीय व केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही।

केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के अशोक चौहान 100 मीटर फर्राटा दौड़ में तृतीय स्थान पर रहे। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए रोहित दुबे को प्रतियोगिता का उभरता हुआ खिलाड़ी का खिताब प्रदान किया गया। केन्‍द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने रोहित दुबे व अशोक चौहान को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर