Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीचित्रकूट से तीन दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के...

चित्रकूट से तीन दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत

जबलपुर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत इन दोनों महाकौशल प्रांत के प्रवास पर हैं। गुरुवार की शाम उनका आगमन जबलपुर केशव कुटी में हुआ। इसके पहले सरसंघचालक चित्रकूट में रहे। जबलपुर में उनका 3 दिवसीय प्रवास सुनिश्चित हुआ है।

इस दौरान वे संघ के पदाधिकारियों के साथ महाकौशल प्रांत मुख्यालय केशव कुटी में महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। इन तीन दिनों में वे केशव कुटी में संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक, अगले दिन सरसंघचालक दो शाखाओं में जायेंगे, एक शाखा में सुबह और दूसरी शाखा में शाम को बौद्धिक संवाद करेंगे।। तीसरे दिन वे जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सतकर्ता बरत रहा है।

मोहन भागवत को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है और उनकी सुरक्षा को लेकर पीएचक्यू के निर्देशन में पुलिस और प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए सीधे पुलिस हेडक्वार्टर से पूरी निगाह रखी जा रही है। संघ प्रमुख के जबलपुर दौरे को लेकर भारतीय खुफिया विभाग (आईबी) से लेकर स्थानीय इंटेलिजेंस ब्रांच (एलआईबी) तक सभी सुरक्षा एजेंसियां अपने स्तर पर सक्रिय हैं। संघ प्रमुख का महाकोशल प्रान्त के दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर