मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महामोर्चा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी पाटन शाहिद खान को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नियुक्ति दिनांक से अध्यापक संवर्ग को वरिष्ठता का लाभ मिले। एनपीएस स्कीम बंद कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाये। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य की व्यवस्था समाप्त कर नियमित प्राचार्य का पदांकन किया जाये।
इसके अलावा मांग की गई कि नियुक्ति दिनांक से अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाये। अध्यापकों को 300 दिन का अर्जित अवकाश दिया जाये। पाटन तहसील के सभी संकुल में एनपीएस पासबुक का संधारण किया जाए। प्रत्येक माह कि पहली तारीख को कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जावे।
ज्ञापन के दौरान मनोज सेन, आलोक अग्निहोत्री, हर्ष मनोज दुबे, कृष्ण कांत यादव, प्रमोद रावत, महेंद्र किरार, श्यामसुंदर तिवारी, प्रदीप सेन, अनिल मरावी, रामकृष्ण तिवारी, राजकुमार सिंह, भागीरथ सेन, दीप राज यादव, हरिसिंह राजपूत, सुरेंद्र झारिया, सुरेंद्र मेहरा, राजेन्द्र झारिया उपस्थित रहे।