Friday, December 27, 2024
Homeएमपीरेलवे स्टेशन पर अमानक खाद्य पदार्थों का विक्रय, जबलपुर प्रशासन ने केटरर्स...

रेलवे स्टेशन पर अमानक खाद्य पदार्थों का विक्रय, जबलपुर प्रशासन ने केटरर्स के बेस किचनों को किया सील

रेलवे स्टेशन पर अमानक एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों की विक्रय की प्राप्त शिकायतों पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन, खाद्य विभाग एवं नगर निगम की टीम ने रेल सुरक्षा बल के साथ आज गुरुवार को दूसरा पुल के पास स्थित अन्ना बस्ती नेहरू नगर जबलपुर में छापामार जांच की कार्रवाई की। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा इब्राहिम एंड कंपनी के बेस किचन से खाद्य तेल एवं समोसे तथा मेघना राजेंद्र कुमार मंगला के बेस किचन से चावल और फ्रूट ड्रिंक के नमूने लिये गये।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यवाही में इब्राहिम एंड कम्पनी के बेस किचन को तथा एक अन्य अनाधिकृत फर्म जिसका संचालक अमित नेगी उर्फ गुज्जी के बेस किचन को एफएसएसएआई लाइसेंस न होने से सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों फर्मों में पाये गये घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों को भी जप्त कर लिया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अस्वच्छ एवं अस्वास्थ्य कर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण तथा प्रथम दृष्टया अमानक होने की आशंका होने पर नगर निगम की टीम द्वारा खाद्य सामग्री की जप्ती एवं विनष्टीकरण की कार्रवाई भी की गई। इस मौके पर अमित नेगी उर्फ गुज्जी द्वारा डीप फ्रीजर में संग्रहित खाद्य सामग्री की जांच हेतु नमूने भी लिये गये। मौके पर अमित नेगी के उपस्थित ना होने के कारण एक अन्य मकान को सील भी किया गया।

कार्यवाही के दौरान लिये गये खाद्य सामग्री के सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। तीनों फर्मों को खाद्य सुरक्षा के मानदंड के अनुसार खाद्य सामग्री का निर्माण और विक्रय नहीं करने पर नोटिस भी जारी किया जायेगा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आकस्मिक जाँच की इस कार्यवाही में उनके साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर मोहम्मद इरफान मंसूरी, उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद धुर्वे एवं सारिका दीक्षित, सहायक आपूर्ति अधिकारी अनीता सोरते एवं रेल सुरक्षा बल के जवान भी शामिल रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर