Friday, December 27, 2024
Homeएमपीपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए उपभोक्ताओं को एसबीआई देगी...

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए उपभोक्ताओं को एसबीआई देगी कम ब्याज पर आसान लोन

भोपाल (लोकराग)। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के उद्देश्य से नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग एवं भारतीय स्टेट बैंक के हाई लेवल डेलीगेशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने बैंक अधिकारियों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रस्तावित कार्य योजना से अवगत कराया। मनु श्रीवास्तव ने सौर ऊर्जा संबंधित परियोजनाओं के लिए समुचित वित्तीय व्यवस्था करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे यह योजना आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि बैंक से आसान ऋण की सुविधा हो जाने पर पी.एम. सूर्य घर योजना का क्रियान्वयन समाज के सभी वर्गों में सरल हो सकेगा और प्रदेश में अक्षय ऊर्जा की भागीदारी बढ़ेगी।

इस मौके पर स्टेट बैंक मुम्बई से मुख्य जनरल मैनेजर श्रीमती जैसी पॉल, प्रदेश के प्रभारी मुख्य जनरल मैनेजर श्री शर्मा सहित बैंक अधिकारियों की टीम ने योजना की प्रशंसा की और 7 प्रतिशत ब्याज दर पर घरेलू हितग्राहियों को सुलभ ऋण प्रदान करने का आश्वासन दिया।

बैठक में ऊर्जा सचिव रघुराम राजेन्द्रन, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड अमनवीर सिंह बैंस एवं ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर