Wednesday, January 8, 2025
Homeएमपीसिवनी कलेक्टर आईएएस क्षितिज सिंघल होंगे मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी...

सिवनी कलेक्टर आईएएस क्षितिज सिंघल होंगे मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक

भोपाल (लोकराग)। मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात एक आदेश जारी कर सिवनी कलेक्टर आईएएस क्षितिज सिंघल को हटाकर रीवा नगर निगम आयुक्त आईएएस संस्कृति जैन को सिवनी का कलेक्टर पदस्थ किया है।

वहीं आईएएस क्षितिज सिंघल को मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इसके अलावा रीवा जिला पंचायत सीईओ डा सौरभ संजय सोनवाने को रीवा नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आदेश में कहा गया है कि क्षितिज सिंघल द्वारा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर आईएएस रघुराज एम. आर., प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर एवं पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

आईएएस डॉ. सौरभ संजय सोनवणे  मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रीवा को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक आयुक्त, नगर पालिक निगम, रीवा का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर