मध्य प्रदेश सेपक टकरा संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह राजपूत ने बताया की 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन गोवा में 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक होने जा रहा है, इसमें पूरे देश से विभिन्न खेलों के दस हजार से अधिक खिलाडी़ एवं अधिकारी अपनी सहभागिता करेंगे।
नेशनल गेम्स की सेपक टकरा स्पर्धा के लिए मध्य प्रदेश की महिला टीम का चयन हुआ है। इस टीम में प्रदेश से कुल 6 खिलाडियों का चयन किया गया है, जिसमें- पल्लवी लोखंडे, प्रेरणा रैगर, इशिका वर्मा, मनीषा वर्मन, स्नेहा कुनवार, जूही चंदेल शामिल हैं।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश से सेपक टकरा संघ के सचिव प्रतीक केशरवानी टीम कोच और रामकिशोर चौरसिया दल मैनेजर की भूमिका में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। एमपी की टीम का कैम्प 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक जबलपुर में संपन हुआ।
इसके अलावा जबलपुर जिला सेपक टकरा संघ के अध्यक्ष जीतू कटारे, उपाध्यक्ष निलेश ठाकुर, मध्य प्रदेश सेपक टकरा संघ के सह सचिव अशीष मिश्रा नेशनल गेम्स में निर्णायक की भूमिका निभाएंगे।