जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने आज सर्किट हाउस में राजस्व और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर शहर की यातायात और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए बैठक की। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव भी उपस्थित थी।
इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों से कहा गया कि यातायात और अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से लें और इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करें। कार्यवाही में पुलिस और नगर निगम के अमला को भी साथ में लें। दुकानों के सामने के अतिक्रमण व पार्किंग को हटायें, चालान काटें, जब्ती की कार्यवाही करें, गुरूवार को यातायात और अतिक्रमण की समस्या को लेकर एक सूत्री कार्यक्रम करें और शहर को व्यवस्थित बनायें। ट्रैफिक समस्या को सुधारें, लोगों के सुझाव सुने, किसी के दबाव में न आयें। अपराधिक तत्वों की पहचान करें और उनके वसूली के कार्यक्रम को रोकें। शहर की दशा सुधारने के दिशा में दृढ़ता से कार्य करें, साथ ही विनम्र रहें। सबसे पहले कार्यवाही फुहारा व गंजीपुरा में की जाये। इस दौरान कहा गया कि ऑटो, ई-रिक्शा के रेट भी तय करें।