Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीजबलपुर में विशेष पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर 23 सितम्‍बर से

जबलपुर में विशेष पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर 23 सितम्‍बर से

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार 30 जून 2024 की तिथि तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु संभागीय पेंशन कार्यालय में 23 सितंबर से 30 सितंबर की समयावधि तक विशेष पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर आयोजित किया जाएगा।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने समस्त संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों को स्थापना लिपिक के साथ उपस्थित होकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण सुनिशचित करने के निर्देश दिये हैं।

साथ ही 5 अक्टूबर तक जिला कोषालय अधिकारी को इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की हिदायत भी दी है कि अब उनके कार्यालय स्तर पर कोई भी पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु लंबित नहीं है। प्रमाण पत्र के अभाव में संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी एवं संबंधित लिपिक का माह अक्टूबर 2024 का वेतन आहरित नहीं किया जावेगा। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर