Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीमध्य प्रदेश के बरखेड़ा-बुदनी के मध्य होगा तीव्र गति से ट्रेन का...

मध्य प्रदेश के बरखेड़ा-बुदनी के मध्य होगा तीव्र गति से ट्रेन का स्पीड ट्रायल

भारतीय रेल के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बरखेड़ा-बुदनी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन पर 9 दिसंबर 2023 से लगातार रेलवे द्वारा तीव्र गति से ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया जायेगा, जिसके उपरांत नियमित रेल यातायात प्रारंभ हो जाएगा। 

भारतीय रेलवे ने नागरिकों से कहा है कि कृपया ध्यान रहे कि रेलवे भूमि के अन्दर, खुले हुए समपार फाटक के अलावा, अनाधिकृत रूप से प्रवेश करना इंडियन रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत गैर कानूनी है, जिसमे 6 माह की जेल अथवा 1000 रुपये  अथवा दोनों दण्डों का प्रावधान है।

सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि समपार फाटक से पार करते समय भी सभी नियमों का पालन करें एवं ऐसा तभी करें जब पार करना सुरक्षित हो और दोनों दिशाओं से ट्रेन नहीं आ रही हो।

संबंधित समाचार

ताजा खबर