मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के संचालन में समन्वय और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है।
समिति में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, एनटीए के महानिदेशक द्वारा नामांकित नोडल अधिकारी, राज्य सूचना अधिकारी एनआईसी, मध्यप्रदेश और संयुक्त निदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो को नामित किया गया है।