Wednesday, December 25, 2024
Homeएमपीराज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता: जबलपुर पूरे प्रदेश में अव्वल

राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता: जबलपुर पूरे प्रदेश में अव्वल

43वीं राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मप्र शासन अजय विश्नोई तथा बगलामुखी मठ के चैतन्यानंद महाराज की उपस्थिति में खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत मप्र खो-खो संघ के संरक्षक पं. योगेन्द्र दुबे, सचिव संजय यादव, विनोद पोद्दार, चन्द्रशेखर स्वामी, नैनसी जैन, शुभम काछी, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री के द्वारा किया गया।

आज खेले गये मैच के परिणाम इस प्रकार रहे

बालक वर्ग में जबलपुर विरूद्ध शहडोल के बीच हुआ, जिसमें जबलपुर ने एक पारी एवं 15 अंकों से विजय प्राप्त की, द्वितीय सेमीफाईनल दमोह एवं मण्डला के बीच खेला गया, जिसमें दमोह ने विजय हासिल कर फाईनल में प्रवेश किया।

इसी प्रकार बालिका वर्ग का प्रथम सेमीफाईनल जबलपुर विरूद्ध नरसिंहपुर के बीच हुआ, जिसमें जबलपुर ने नरसिंहपुर को एक तरफा मुकाबले में हराकर फाईनल में प्रवेश किया, द्वितीय सेमीफाईनल मैच मण्डला विरूद्ध हरदा के बीच खेला गया इस रोमांचकारी मैच में मण्डला ने विजय प्राप्त कर फाईनल में प्रवेश किया।

बालक वर्ग का फाईनल मैंच जबलपुर विरूद्ध दमोह के बीच खेला गया, जिसमें जबलपुर ने दमोह को एकतरफा हराकर जीत हासिल की, इसी प्रकार बालिका वर्ग का फाईनल मुकाबला जबलपुर विरूद्ध मण्डला के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर ने एक पारी एवं 6 अंकों से विजय प्राप्त की।

इस प्रतियोगिता से मप्र खो-खो टीम का चयन किया गया जो कि 43वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता अलीगढ यूपी में दिनांक 25 से 29 नवंबर 2024 तक होने वाली प्रतियोगिता में मप्र खो-खो टीम के खिलाडी सहभागिता करेगी। आज खेले गये मैचों में निर्णनायक की भूमिका राजेन्द्र प्यासी, वासू कोरी, आफरीन शेख, पूजा वर्मन, अंजली वर्मा, विवेक यादव, सोनिया, अरूण काछी ने निभाई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर