Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीएमपी के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट के निवास में बने कार्यालय...

एमपी के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट के निवास में बने कार्यालय में पत्थरबाजी, टूटे खिड़कियों के कांच

जबलपुर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट के निवास पर बने कार्यालय में अज्ञात तत्वों ने हमला करते हुए पत्थरबाजी कर दी। इस घटना से कार्यालय में खिड़की के कांच टूट गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई जिन्होंने सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से जांच प्रारंभ कर दी है।

गोरखपुर थाना प्रभारी एमडी नागोटिया के अनुसार प्रथम द्रष्टया यह मामला किसी शरारती तत्व का लगता है। पुलिस द्वारा संपूर्ण मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी की जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है जिसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। पुलिस आसपास के कैमरे के फुटेज भी चेक कर रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर