Monday, November 25, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मियों की छवि धूमिल करने एवं आर्थिक हानि पहुंचाने वालों पर...

बिजली कर्मियों की छवि धूमिल करने एवं आर्थिक हानि पहुंचाने वालों पर की जाए सख्त कार्यवाही

बिजली कर्मियों की छवि धूमिल करने और कंपनी को आर्थिक हानि पहुंचाने वाले कंपनी के कर्मियों और बाहरी तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाए। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बिजली कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि इसके लिए एक कमेटी का गठन कर निष्पक्ष जांच की जाए।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल के अंतर्गत जेसू पूर्व शहर संभाग में कुछ बाहरी तत्वों के बिजली अधिकारियों और पुलिस की टीम ने छापा मारकर कंपनी के विद्युत मीटर जप्त किए हैं। बाहरी तत्वों द्वारा बिजली कंपनी के मीटर रीडरों के साथ मिलकर कंपनी और बिजली कर्मियों की छवि धूमिल की जा रही थी, साथ ही आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही थी।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि संघ पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग करता है कि बिजली कर्मियों की छवि धूमिल करने और कंपनी को आर्थिक हानि पहुंचाने वाले बाहरी तत्वों एवं इस अवैधानिक कार्य में संलग्न कंपनी में कार्यरत सभी कर्मियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया जाए, जो सूक्ष्मता से जांच कर दोषी के ऊपर कड़ी कार्यवाही करे।

तकनीकी कर्मचारी संघ अधिकारियों का ध्यानाकर्षण इस ओर भी कराना चाहता है कि संघ द्वारा अनेक बार जेसू पूर्व शहर संभाग को पत्र लिखकर मांग की जा चुकी है कि राजस्व से जुड़े कार्यों, जैसे राजस्व वसूली, मीटर रीडिंग आदि में नियमित कर्मचैर्यों की ही ड्यूटी लगाई जाए ताकि बिजली कर्मियों की छवि धूमिल न हो और कंपनी को आर्थिक हानि न उठानी पड़े।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी ओर से कंपनी हित में मैदानी अधिकारियों से लेकर आला अधिकारियों को वार्ता के दौरान, पत्र लिखकर अनेक सुझाव दिए गए, ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित करके बताया गया लेकिन उनके सुझाव पर कभी भी अमल नहीं किया गया, जिसके दुष्परिणाम आज सामने आ रहे हैं। संघ ने हमेशा विद्युत कंपनियों को शिखर पर ले जाने का प्रयास किया एवं उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि के सिद्धांत पर आज भी दृढ़ता के साथ चल रहा है।

संघ के अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव, पवन यादव, पीएम मिश्रा, दशरथ शर्मा, राहुल दुबे, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, मदन पटेल, अमीन अंसारी, बीएल पटेल आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि जांच कमेटी का गठन कर दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर