बिजली कंपनी ने कार्य में गंभीर अनियमितता, भ्रष्टाचार, कदाचार करने के आरोप के आधार पर आज शनिवार को चार कार्मिकों पर कठोरतम कार्रवाई की है। ये चारों कार्मिक कंपनी की इंदौर स्थित विजिलेंस शाखा से संबद्ध रहे हैं। उक्त कार्यवाही मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के आदेश पर की गई है।
कंपनी की इंदौर विजिलेंस शाखा के सहायक यंत्री विकाश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर नीमच स्थित सर्किल विद्युत कार्यालय अटैच किया गया है। विजिलेंस शाखा के ही संविदा लाइन कर्मचारी मोहम्मद जुनेद रंगरेज को तत्काल प्रभाव से कार्य से विरत कर विजिलेंस की धार शाखा में अटैच किया गया है।
इसी प्रकार विजिलेंस शाखा में प्राइम वन आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मी विजय ठाकुर व अंकित चौहान को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य सतर्कता अधिकारी कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्य में लापरवाही, कदाचार, भ्रष्टाचार व अनियमितता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।