Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीदूरदर्शन केंद्र भोपाल के समाचार एकांश में होगा स्ट्रिंगर्स का एमपैनलमेंट

दूरदर्शन केंद्र भोपाल के समाचार एकांश में होगा स्ट्रिंगर्स का एमपैनलमेंट

दूरदर्शन केंद्र भोपाल के समाचार एकांश में समाचारों के संकलन के लिए स्ट्रिंगर्स का एमपैनलमेंट किया जा रहा है। दूरदर्शन केंद्र भोपाल प्रदेश के सभी जिलों में अपने स्ट्रिंगर्स ऱखने के लिए आवेदकों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

आवेदक को अपने आवेदन पत्र में कस्बा एवं शहरों के नाम का उल्लेख करना है; जहां से वह दूरदर्शन के लिए काम करने के इच्छुक हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी प्रसार भारती की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2024 है।

संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

श्रीमती पूजा पी वर्धन, निदेशक समाचार एंव प्रमुख दूरदर्शन केंद्र भोपाल ने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी प्रसार भारती की वेबसाइट में जाकर स्ट्रिंगर एमपैनलमेंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्ट्रिंगर्स के नए एमपैनलमेंट के लिए पुराने पैनलबद्ध स्ट्रिंगर्स को भी आवेदन करना अनिवार्य है।  

संबंधित समाचार

ताजा खबर