Friday, December 27, 2024
Homeएमपीरंग लाया MPEBTKS का संघर्ष, बिजली कंपनियों में संविदा नीति लागू करने...

रंग लाया MPEBTKS का संघर्ष, बिजली कंपनियों में संविदा नीति लागू करने के लिए ऊर्जा मंत्री का आभार

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के द्वारा प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में नई संविदा नीति लागू किए जाने की घोषण का स्वागत करते हुए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती बिजली कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए नई संविदा नीति लागू किए जाने की घोषणा की है, जिसके लिए संघ उनका आभार व्यक्त करता है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि संघ वर्ष 2013 से लगातार संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए संघर्ष कर रहा है। संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों की भांति सभी अधिकार दिलाने संघ ने मध्य प्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग एवं विद्युत मंडल की कंपनियों के प्रबंधन को अनेक बार पत्र लिखे, ज्ञापन सौंपे और आंदोलन किए। जिसके बाद आज संघ का संघर्ष रंग लाया है और ऊर्जा मंत्री के द्वारा नई संविदा नीति लागू किए जाने की घोषणा की गई है।

संघ के राम समाज यादव, शंभू नाथ सिंह, रमेश रजक, केएन लोखंडे, एसके मौर्य, एसके शाक्य, जीके कोष्टा, शशि उपाध्याय, अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, विनोद दास, आजाद सकवार, सुरेंद्र मेश्राम, संदीप यादव, दशरथ शर्मा आदि ने नई संविदा नीति लागू किए जाने के लिए ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर