Saturday, January 4, 2025
Homeएमपीएमपी पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर टेक्न‍िकल बने सुबोध निगम

एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर टेक्न‍िकल बने सुबोध निगम

मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग ने एक आदेश जारी करके मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभ‍ियंता सुबोध निगम को पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर (टेक्न‍िकल) पद पर नियुक्त किया है।

आदेश के अनुसार उनकी नियुक्त‍ि डायरेक्टर टेक्न‍िकल के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की त‍िथ‍ि से तीन वर्ष की अवध‍ि अथवा 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने की ति‍थ‍ि में से जो भी पहले हो के लिए होगी। सुबोध निगम ने आज डायरेक्टर टेक्न‍िकल का पद संभाल लिया।

क्या हैं प्राथमिकताएं

डायरेक्टर टेक्न‍िकल का पदभार ग्रहण करने के पश्चात् सुबोध निगम ने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर विद्युत गृहों का प्लान मेंटेंनेंस, विद्युत गृहों का व्यापक निष्पादन और गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना करने का प्रयास करेंगे।

विद्युत गृहों में कार्य का विशद् अनुभव

सुबोध निगम को 37 वर्षों से अध‍िक का अनुभव है। वे शासकीय अभियंत्रिकीय महाविद्यालय रीवा से वर्ष 1986 के मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं और फायनेंस विषय में एमबीए हैं। उन्होंने 1989 में मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल के उत्पादन निकाय से सहायक अभ‍ियंता के रूप में अपनी सेवा शुरु की।

सुबोध निगम सतपुड़ा ताप विद्युत गृह व संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर में व‍िभ‍िन्न पदों पर कार्यरत रहे। उनको ताप विद्युत गृहों की कमीशनिंग, ऑपरेशन, मेंटेंनेंस के साथ मानव संसाधन और ईआरपी क्रि‍यान्वयन का अनुभव है। सुबोध निगम ने इनर्जी ऑड‍िटर की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से कंडीशन मॉनि‍टरिंग का प्रश‍िक्षण प्राप्त किया है। पिछले छह वर्षों से वे पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल व प्रबंध संचालक को तकनीकी व कॉमर्श‍ियल और पॉलिसी विषयों पर सहायता करते रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर