Friday, December 27, 2024
Homeएमपीजबलपुर के वेयर हाउसों और खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण में मिली अमानक...

जबलपुर के वेयर हाउसों और खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण में मिली अमानक मूँग, किसानों को वापस करने के निर्देश

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन मूँग और उड़द के उपार्जन हेतु जिले में स्थापित किये गये खरीदी केंद्रों एवं वेयर हाउसों का कृषि अधिकारियों के निरीक्षण का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। 

ग्रीष्मकॉलीन मूँग और उड़द के उपार्जन के लिये बनाये गये खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान मझौली तहसील में सगौड़ी स्थित शारदा वेयर हाउस में रखे मिले नॉन एफएक्यू मूँग के 13  ढेर तथा 350 बोरियों में भर कर रखी गई नॉन एफएक्यू मूँग को संबंधित किसानों को वापस करने के निर्देश कृषि अधिकारियों ने समिति प्रबंधक को दिये गये हैं।

उप संचालक किसान कल्याण डॉ एसके निगम के मुताबिक इस खरीदी का निरीक्षण अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल एवं सहायक संचालक कीर्ति टण्डन ने किया। इस दौरान शारदा वेयर हाउस में नॉन एफएक्यू मूँग के 13 ढेर पाये गये। इसी तरह सर्वेयर के परीक्षण बिना यहाँ 350 बोरियों में भरा नॉन एफएक्यू मूँग भी रखा मिला।

उपसंचालक डॉ निगम ने बताया कि निरीक्षण कर रहे अधिकारियों ने मौके पर ही नॉन एफएक्यू मूँग के 13 ढेर और 350 बोरियों में रखी नॉन एफएक्यू मूँग को खाली कराकर सबंधित किसानों को तुरंत वापस करने के निर्देश सहकारी विपणन समिति मझौली के प्रबंधक को दिये। डॉ निगम ने बताया कि इस खरीदी केंद्र में तीन स्टेक में रखी 3 हजार 234 बोरी मूँग का भी रेंडम सेंपल लेकर परीक्षण कराया गया और इसे  एफएक्यू मापदंड के मुताबिक पाया गया।

वहीं कृषि अधिकारियों ने पाटन तहसील के तीन तथा शहपुरा तहसील में एक खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी एवं सहायक संचालक कृषि अमित पांडे ने पाटन तहसील के तीन मूंग उपार्जन केन्द्रों ठाकुर वेयरहाउस मुर्रई, शिव शिवा वेयरहाउस पाटन एवं रुद्रांत वेयरहाउस कटंगी का तथा शहपुरा तहसील में पारस वेयर हाउस शहापुरा का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रुद्राक्ष वेयर हाउस में नॉन एफएक्यू मूँग का एक लॉट जाने पर सर्वेयर ने अधिकारियों की उपस्थिति में ही किसान को वापस ले जाने कहा। इसी प्रकार पारस वेयर हाउस में  ही लाये गये नॉन एफएक्यू मूँग के एक लॉट को संबंधित किसान को वापस करने के निर्देश दिये गये।

उप संचालक कृषि डॉ निगम ने बताया कि निरीक्षण के मौके पर सबंधित किसानों को वापस किये गये मूँग को साफ सुथरा और एफएक्यू मापदंडों के मुताबिक तैयार कर खरीदी केंद्र लाने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्रों के निरीक्षण का क्रम मूँग एवं उड़द उपार्जन की अंतिम तारीख 5 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर