Saturday, December 28, 2024
HomeएमपीMPEBTKS की कामयाबी: घायल बिजली कर्मियों को उपचार के लिए तत्काल मिलेगी...

MPEBTKS की कामयाबी: घायल बिजली कर्मियों को उपचार के लिए तत्काल मिलेगी आर्थिक सहायता

जबलपुर (लोकराग)। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन के द्वारा कार्य के दौरान दुर्घटना में घायल और मारपीट के दौरान घायल हुए कर्मियों को तत्काल ₹10000 की सहायता राशि देने का आदेश जारी किया गया है, जिसका मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ स्वागत करता है।

संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि संघ द्वारा लगातार कार्य के द्वारा घायल होने वाले लाइन कर्मियों के उपचार के लिए तात्कालिक सहायता राशि दिए जाने की मांग की जा रही थी। इसके लिए मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, प्रमुख सचिव एवं कंपनी प्रबंधन के अनेक बार पत्र लिखे गए, साथ ही ज्ञापन के माध्यम से भी कई बार कार्य के दौरान दुर्घटना में घायल होने वाले बिजली कर्मियों, विशेषकर आउटसोर्स कर्मियों को तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की जाती रही है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इसी तारतम्य में पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी प्रबंधन ने कार्य के दौरान दुर्घटना तथा मारपीट में घायल होने वाले नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों को तत्काल आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने का जो कर्मचारी हितैषी आदेश जारी किया है, संघ उसका स्वागत करता है।

संघ के शशि उपाध्याय, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, ख्याली राम, राम शंकर आदि ने पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी प्रबंधन का कर्मचारी हितैषी आदेश जारी करने पर आभार व्यक्त किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर