मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने लोक सेवा केंद्र, भोपाल पहुंचकर आवेदकों से भेंट कर उनसे चर्चा की और उनके कार्यों के निराकरण की जानकारी प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंंने लोक सेवा केन्द्र आये लोगों से बातचीत की और उनसे उनकी परेशानियों के बारे में पूछा।
सीएम चौहान ने आवेदकों से उनके आवेदन की स्थिति और उनके कार्यों के निराकरण के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये।