मप्र में बढ़ायी जाए कोरोनाकाल में छात्रों एवं शिक्षकों के लिए घोषित ग्रीष्मावकाश की अवधि

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मप्र शासन द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों हेतु माह अप्रैल से 13 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित है। विश्वव्यापी आपदा कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी चल रही है तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा जनता कर्फ्यू को भी क्रमशः बढाया जा रहा है।

वहीं चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के समाचार लगातार प्राप्त हो रहे हैं। शासन द्वारा भी उससे निपटने की व्यापक तैयारी की जा रही है। जब यह संभावना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर भारी पड़ सकती है तो ऐसी स्थिति में ग्रीष्मावकाश की अवधि 30 जून तक बढाया जाना न्यायसंगत प्रतीत होता है।

संघ के आशुतोष तिवारी, दुर्गेश पाण्डे, डॉ संदीप नेमा, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, गोविन्द विल्थरे, सुरेन्द्र जैन, रजनीश तिवारी, डी.डी. गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, प्रकाश सेन, बालक पाण्डे, श्यामबाबू मिश्रा, प्रमोद पासी, श्रीराम झारिया, मथुरा झारिया, दालचन्द पासी, नितिन शर्मा, श्यामनारायण तिवारी, मो. तारिक, धीरेन्द्र सोनी, संतोष तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, दीपक सोनी, राजकुमार सिंह, अभिषेक मिश्रा आदि ने मुख्यमंत्री को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजकर मांग की है कि छात्रों एवं शिक्षकों हेतु घोषित ग्रीष्मावकालीन अवकाश की अवधि में 30 जून 2021 तक बढोतरी की जाए।