Thursday, January 9, 2025
Homeएमपीएमपी के छात्रावास में छात्रों को प्रताड़ित किये जाने का वीडियो वायरल...

एमपी के छात्रावास में छात्रों को प्रताड़ित किये जाने का वीडियो वायरल होने पर अधीक्षक निलंबित

मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य खरगौन ने उत्कृष्ट जनजाति बालक छात्रावास, मण्डलेश्वर के अधीक्षक (प्राथमिक शिक्षक) कडवा सांवले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि घटना के संबंध में सहायक आयुक्त, खरगौन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा कि छात्रावास अधीक्षकों पर उनका प्रभावी नियंत्रण क्यूं नहीं है।

खरगोन के सहायक आयुक्त को जारी होगा शो-कॉज नोटिस उत्कृष्ट जनजाति बालक छात्रावास, मण्डलेश्वर, जिला खरगौन में निवासरत छात्रों को प्रताड़ित किये जाने संबंधी एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही सामने आई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर