Tuesday, January 14, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने कहा- 15 दिनों में कर दिया...

बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने कहा- 15 दिनों में कर दिया जाएगा लाइन कर्मियों की समस्याओं का निराकरण

लाइन कर्मियों की लंबित समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जबलपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोड़ा से चर्चा की। संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर जबलपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोड़ा से चर्चा की गई।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में भी संघ प्रतिनिधियों के द्वारा नगर जबलपुर सिटी सर्किल के अंतर्गत पांचों कार्यपालन अभियंताओं से भी तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा तकनीकी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई थी, किंतु उनके द्वारा तकनीकी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया।

जिसके बाद उन्हीं लंबित मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता से चर्चा की गई। लंबित मांगों में दो वर्ष से आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों को एक्स्ट्रावेजेस, नाइट अलाउंस नहीं दिया गया है जबकि मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल का आदेश है कि जिस दिन भी लाइन कर्मी नाइट ड्यूटी करता है, उसके दूसरे माह के वेतन में जोड़कर उसे एक्स्ट्रावेजेस दिया जाना चाहिए, जबकि एक्स्ट्रावेजेस अभी तक नहीं दिया गया है।

इसके अलावा आउटसोर्स कर्मियों को जोखिम भत्ता नहीं दिया जा रहा है, अवकाश के दिन कार्य कराने पर उसका आदेश जमीनी अधिकारी नहीं निकालते हैं एवं कार्य कराने के पश्चात दोगुनी दर से पैसा भी नहीं देते हैं। सुरक्षा उपकरणों का अभाव है। सब स्टेशनों के अंदर 11 केवी लाइन में लगे एबी स्विच खराब होने या स्पार्क होने से जल जाने के कारण डायरेक्ट लगा दिए गए हैं, उसे रिपेयर किया जावे। सब स्टेशनों में फर्स्टएड बॉक्स एवं अग्नि शमनयंत्र होना अतिआवश्यक है, उसकी तत्काल व्यवस्था की जावे। आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों को कार्य करने की अधिकृत सूची नहीं दी गई है, तत्काल दी जावे। सभी आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों को मोबाइल की सिम दी जावे, आदि समस्याओं पर अधीक्षण अभियंता से चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान अधीक्षण अभियंता संजय अरोड़ा ने कहा कि 15 दिनों के अंदर समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। चर्चा के दौरान हरेंद्र श्रीवास्तव, अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, विनोद दास, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, दशरथ शर्मा आदि उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर