Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपी38वें दिन भोजशाला में सर्वे जारी, हाई कोर्ट में कल होगी सुनवाई

38वें दिन भोजशाला में सर्वे जारी, हाई कोर्ट में कल होगी सुनवाई

धार (हि.स.)। एमपी हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आदेश के बाद धार की भोजशाला में चल रहे आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया द्वारा किया जा रहे सर्वे का रविवार को 38वां दिन है। 22 मार्च से शुरू हुआ सर्वे लगातार जारी हैं। रविवार को एएसआई की टीम के 20 अधिकारी 37 मजदूरों के साथ भोजशाला पहुंचे।

भोजशाला में सर्वे के दौरान कई प्राचीन अवशेष भी मिले हैं जिन्हें विभिन्न तकनीकों के माध्यम से जांच कर एएसआई की टीम ने संरक्षित कर लिया है, साथ ही इस दौरान हिन्दू पक्षकार ओर मुस्लिम पक्षकारों ने सर्वे को लेकर कई दावे भी किए। एएसआई की टीम को सोमवार 29 अप्रैल को अपने अभी तक के सर्वे के कार्य का ब्यौरा कोर्ट में पेश करना है। वहीं कोर्ट में सर्वे का समय 8 सप्ताह और बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपे गए आवेदन पर भी निर्णय आना है।

हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों से हैदराबाद से आये विशेषज्ञ भोजशाला, कमाल मौलाना दरगाह परिसर और 50 मीटर के दायरे में जांच कर रही हैं। इस सप्ताह जीपीआर के लिए मशीन आने वाली है जो भोजशाला, कमाल मौलाना दरगाह परिसर और 50 मीटर के दायरे में कच्चे व पक्के स्थानों पर प्राचीन अवशेषों का पता लगाएगी। साथ ही कहा कि कल हाई कोर्ट इंदौर में सुनवाई होना है, एएसआई की टीम ने भोजशाला के सर्वे के लिए बढ़ाने के लिए 8 सप्ताह का समय और मांगा है जिसका निर्णय भी होना है।

वहीं मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान ने बताया कि अब तक चले सर्वे में हमारा पूरा सहयोग रहा लेकिन सर्वे में जो चीजें विरुद्ध गई हैं, न्यायालय के आदेश के बाद जो चीजें की गई हैं उसमें हमें आपत्ति थी और हमने एएसआई को आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इन सभी मामलों में हमारे वकील कल होने वाली सुनवाई में तर्क देंगे। साथ ही कहा कि एएसआई द्वारा सर्वे के समय को बढ़ाने के लिए जो आवेदन दिया है, उसमें भी हम कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराएंगे, क्योंकि सर्वे में जो गड्ढे खोदे गए हैं वो अब भी खुले पड़े हैं। गड्ढों में पानी नहीं भरे ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया, जिससे मॉन्युमेंट को खतरा है, इन्ही चीजों को लेकर कल हम कोर्ट में जाएंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर