Sunday, December 29, 2024
Homeएमपीस्वास्तिक हॉस्पिटल को न्यूनतम वेतन अधिनियम का पालन नहीं करने पर नोटिस,...

स्वास्तिक हॉस्पिटल को न्यूनतम वेतन अधिनियम का पालन नहीं करने पर नोटिस, जबलपुर कलेक्टर की टीम ने की कई प्रतिष्ठानों की जांच

जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवसायिक इकाइयों, होटल, रेस्टारेंट, प्राइवेट हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मेडिकल स्टोर और शैक्षणिक संस्थानों में नियमों का पालन कराने जाँच के लिये गठित दलों की कार्यवाही आज मंगलवार को भी जारी रही । तय रोस्टर के मुताबिक आज एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह एवं सीएसपी आधारताल प्रियंका करचाम के नेतृत्व वाले दल ने दीनदयाल चौक स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, बार सहित आसपास के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान स्वास्तिक हॉस्पिटल के संचालक को न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 का पालन नहीं करने पर नोटिस दिया गया तथा सात दिन के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये । इसके साथ ही हॉस्पिटल संचालक को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट के तहत परमिशन प्राप्त नहीं होने पर भी नोटिस दिया गया।

स्वास्तिक हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान ही दल द्वारा यहाँ स्थित दवा दुकान स्वास्तिक फार्मेसी की भी जाँच की गई। इस मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण पुस्तिका उपलब्ध नहीं पाई गई। दुकान में रिवोट्रिल टैबलेट का स्टॉक मिलान भी नहीं पाया गया l स्टॉक सही नही होने पर फर्म को जवाब प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया है। दवाई दुकान से पांच दवाओं के नमूने भी संग्रहित किये गये। इनमें खांसी की सिरप, पोविडोंन ऑइंटमेंट एवं एंटीबायोटिक स्किन क्रीम के नमूने भी शामिल हैं। इन्हें जांच के लिए राज्य औषधि विश्लेषण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा।

जांच दल ने दीनदयाल चौक के समीप स्थित कॉकटेल 19 बार का भी निरीक्षण किया। बार को जारी लायसेंस, परमिट, स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान मदिरा के माप हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण नापतौल विभाग से सत्यापित नहीं पाये जाने बार संचालक पर जुर्माना अधिरोपित किया गया। कॉकटेल 19 बार से बेसन, सोयाबीन तेल और सोयाबीन चंक्स के नमूने भी परीक्षण हेतु लिये गये।

जाँच दल विजय नगर पुलिस थाने के समीप स्थित अमन टिफिन सेंटर का निरीक्षण करने भी पहुँचा। निरीक्षण में यहाँ किचन में साफ-सफाई नहीं दिखाई देने संचालक को नोटिस दिया गया तथा हल्दी पावडर, मिर्च पावडर, धनिया पावडर और मैदा का सेंपल लिया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर