एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय के तत्वावधान में आज शक्तिभवन के केन्द्रीय ग्रंथालय में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त निधि-दो आशीष कुमार ने कहा कि आउटसोर्स कार्मिकों के हित व सुविधा को देखते हुए ‘तत्पर पोर्टल’ प्रारंभ किया गया है।
यह पोर्टल आउटसोर्स कार्मिक की किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर मददगार बनेगा। इस पोर्टल में मृत्यु मामलों की रिपोर्टिंग के लिए त्वरित सुविधा प्रदान की गई है। दुर्घटना मृत्यु प्रकरण में तत्पर पोर्टल में कार्मिक का नाम, यूएएन नंबर, मोबाइल नंबर, मृत्यु तिथि व आधार नंबर को दर्ज करने पर मृत कार्मिक के परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करवाने के प्रकरण का त्वरित निबटारा हो सकेगा।
आशीष कुमार ने कार्यशाला में जानकारी दी कि आउटसोर्स कार्मिक के सर्विस प्रोवाइडर में परिवर्तन की दशा में कार्मिक अपना भविष्यनिधि खाता नई कंपनी में जुड़वा सकता है। नाम जुड़वाने के लिए कार्मिक को सिर्फ एक फार्म भर कर जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि इपीएफओ अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से अपने हितधारकों को निर्बाध सेवा वितरण सुनिश्चित कर रहा है।
कार्यशाला में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रवर्तन अधिकारी रूप सिंह मरावी, लेखाधिकारी सीएल धुर्वे, पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता, पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन संतोष शुक्ला, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता आरके शर्मा सहित सर्विस प्रोवाइडर के प्रतिनिधि, आउटसोर्स कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों को मिलने वाली सुविधाओं व उनके प्रावधानों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।