Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीएमपी के तापमान में होगी गिरावट, ग्वालियर, चंबल-रीवा में हल्की बारिश के...

एमपी के तापमान में होगी गिरावट, ग्वालियर, चंबल-रीवा में हल्की बारिश के आसार

भोपाल (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर गुरुवार को भी मध्यप्रदेश में रहेगा। तापमान में गिरावट होगी, वहीं ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे पहले बुधवार को ग्वालियर, शिवपुरी समेत कई शहरों में हल्की बारिश भी हुई।

ग्वालियर में बादलों की वजह से बुधवार को दिन का टेम्प्रेचर 4.4 डिग्री तक लुढ़क गया। रायसेन, बैतूल, भोपाल, धार, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सीधी, टीकमगढ़ और उमरिया में भी दिन के तापमान में गिरावट हुई। गुरुवार को भी दिन का तापमान 1 से 2 डिग्री तक लुढ़क सकता है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से उत्तरी मध्यप्रदेश की तरफ नमी ला रही है। साथ ही भारत में जेट स्ट्रीम हवाओं की अधिकतम गति 330 किमी प्रतिघंटा तक है। इस कारण प्रदेश के तापमान में भी गिरावट हो रही है।

इसके चलते गुरुवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीं, भिंड, दतिया, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में बुधवार को दिन का तापमान 30.9 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को यह 30 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि 23 और 24 फरवरी को पारा 26 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है। 25 फरवरी को राजधानी में बादल छा सकते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर