Thursday, October 17, 2024
Homeमध्यप्रदेशजिस ठेले पर मुख्यमंत्री ने खाया था भुट्टा, उसकी संचालिका सुमन बाई...

जिस ठेले पर मुख्यमंत्री ने खाया था भुट्टा, उसकी संचालिका सुमन बाई की शिकायत पर तत्काल लगा विद्युत कनेक्शन

इंदौर कलेक्टर कार्यालय में आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में रामचन्द्र नगर में रहने वाली सुमन बाई पाटीदार पहुँची। उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह को बताया कि उसके घर में लगा हुआ विद्युत कनेक्शन कट गया है। वह चालू नहीं हो रहा है।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने तुरंत संज्ञान में लेकर विद्युत मंडल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर आशीष ‍सिंह के ‍निर्देश पर विद्युत मंडल के अधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सुमन बाई पाटीदार के घर नया विद्युत कनेक्शन चालू कर दिया। ज्ञात रहे कि विगत महीने इंदौर प्रवास के दौरान सुमन बाई के ठेले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भुट्टा खाया था।

उक्त मामले में कार्यपालन यंत्री पश्चिम शहर संभाग द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की विवेचना के दौरान पाया गया कि श्रीमती सुमन पाटीदार मकान 96-रामचंद्र नगर में निवासरत है एवं उनके निवास स्थान पर विद्युत कनेक्शन उनके पड़ोसी आशीष कैलाश चंद्र सोनी के नाम से सर्विस क्रमांक एन. 34740 18343 है। उक्त कनेक्शन को आशीष सोनी द्वारा वर्ष 2016 में कराया गया था। आशीष सोनी द्वारा उक्त कनेक्शन गत 24 जुलाई 2024 को उर्जस पोर्टल पर स्थाई रूप से विच्छेदित हेतु आवेदन क्रमांक पी डी-240418 किया गया।

तद्धपरान्त सहायक यंत्री कालानी नगर जोन द्वारा उक्त कनेक्शन को गत 29 जुलाई 2024 को स्थाई रूप से विच्छेदित कर दिया गया था। चूंकि सुमन बाई के घर इसी विद्युत कनेक्शन से बिजली आ रही थी इसलिए उनके घर में भी बिजली का कनेक्शन कट गया था। प्रकरण आज संज्ञान में आने पर श्रीमती सुमन पाटीदार के घर नया कनेक्शन चालू कर दिया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर