Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीजबलपुर: 50 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला ड्राइवर, अपने भाई के...

जबलपुर: 50 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला ड्राइवर, अपने भाई के साथ दिया था वारदात को अंजाम

जबलपुर (हि.स.)। विगत 6 मार्च को चरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत 50 लाख रुपए की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात का आरोपी ड्राइवर अपने भाई के साथ लूट में शामिल था। वही इस घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस ने ड्राइवर उसके भाई और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत 6 मार्च को एक निजी कंपनी आरविआर में जनरल मैनेजर के पद पर कार्य करने वाले अभिषेक आनंद अपनी कंपनी जो कि नरसिंहपुर में एक डैम निर्माण का कार्य कर रही है के कर्मचारियों के भुगतान हेतु जबलपुर के ओमती क्षेत्र की एक दुकान से 50 लाख रुपए लेकर जा रहे थे। वह अपनी बोलोरो गाड़ी से चालक दिलीप राय के साथ जब चरगवां थाना क्षेत्र के केदारपुर के पास पहुंचे तभी बाइक में सवार दो युवकों ने ड्राइवर को रोकते हुए आंखों पर लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया एवं उनके पास रखी हुई रकम को लूट कर ले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई एवं नाकाबंदी की गई परंतु आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में ड्राइवर पर शक गया। पुलिस ने ड्राइवर से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि अपने छोटे भाई रीतेश राय और एक अन्य साथी अग्रवाल के साथ मिलकर दो महीने पहले ही लूट की घटना की स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। वारदात के दिन कंपनी के पैसे लेकर जा रहा आरोपी ड्राइवर दिलीप राय जैसे ही इंडियन कॉफी हाउस से 12 बजकर 46 पर खाना खाकर निकला तभी उसने इसकी जानकारी अपने भाई को दे दी।

दिलीप का भाई रितेश अपने साथी रितेश अग्रवाल के साथ चरगवां के पास से पीछा करने लगा और जैसे ही बोलेरो चरगवां पुलिस थाने से 200 मीटर आगे पहुंची तभी रितेश ने दिलीप की आंखों में मिर्ची डाल दी, जिससे दिलीप को दिखना बंद हो गया और तभी उसने गाड़ी खड़ी कर दी। मौका पाते ही रितेश ने अपने साथी के साथ मिलकर गाड़ी में रखे पैसे लूट लिए। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी हुई 50 लाख रुपए की रकम बरामद कर ली है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर