Sunday, October 27, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से की लाइनों से दूर आतिशबाजी करने की...

बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से की लाइनों से दूर आतिशबाजी करने की अपील

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं, आम लोगों से दीपोत्सव के दौरान बिजली लाइनों, बिजली उपकरणों, बिजली संसाधनों से दूर आतिशबाजी करने की अपील की है।

कंपनी ने कहा कि बिजली तार, केबल, ट्रांसफार्मर आदि के पास या लाइनों के नीचे पटाखे चलाने से हादसा हो सकता है, केबल पिघल सकती है, तार टूट सकते या अन्य परेशानी, आकस्मिक परिस्थिति निर्मित हो सकती है।

कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता, आमजन लाइनों, ट्रांसफार्मरों, ग्रिड, केबल से पर्याप्त दूरी पर ही पटाखे चलाए। लाइनों के नीचे विशेषकर अनार, राकेट, स्काय शाट (बम) आदि चलाने से बचा जाए। यह आमजन और बिजली संसाधनों की सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है। साथ ही बिजली कंपनी की ओर से दीपोत्सव के दौरान अस्थाई पटाखा या अन्य सामग्री विक्रेताओं से भी वैध कनेक्शन लेकर कारोबार करने की अपील भी की गई है।

पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने कर्मचारियों और अधिकारियों को भी सुरक्षा नियमों के पालन एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के साथ बिजली का कार्य करने, कराने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर